विधि के छात्र 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट वर्क में प्रतिभाग करने हेतु 25 मई तक करें आवेदन
सोनभद्र,जनपद में इच्छुक विधि के छात्र 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट वर्क में प्रतिभाग करने हेतु 25 मई तक करने के मद्देनजर
प्रभारी सचिव नोडल अधिकारी (रा0लो0अ0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) गैंगस्टर एक्ट सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र के इच्छुक विधि के छात्र उक्त दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम एवं 20 दिन प्रोजेक्ट वर्क में प्रतिभाग करना चाहते है वह उक्त से सम्बन्धित आवेदन पत्र का प्रारूप जनपद न्यायालय सोनभद्र में स्थित ए0डी0आर0 भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक 25 मई को अपरान्ह 02 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सोनभद्र के कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा जनपद सोनभद्र की वेबसाइट https:districts.ecourts.gov.in/sonbhadra से डाउनलोड कर सकते हैं।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र