विपणन विकास सहायता (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 09 फरवरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं क्रियाकलापों से आम जनमानस के स्वावलंबन के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय- 35 यू/4ए रामपुर बाग, बरेली परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पं0 दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रशिक्षण से सम्बन्धित योजनाएं व उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला उद्योग से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्रों सहित समस्त जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उप निदेशक समाज कल्याण अधिकारी, बरेली प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, पिपरौला शाहजहांपुर तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट