विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए चतरा ब्लॉक के तियरा कला व नगवा ब्लॉक के सोमा में कैम्प का आयोजन
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के पर्यवेक्षण में वृहस्पतिवार को तियरा कला,चतरा ब्लाक व सोमा,ब्लाक नगवा मे कैम्प का आयोजन किया गया। नोडल महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह, जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी वन स्टाप सेन्टर से सामाजिक कार्यकर्ता तनू सिंह ,आरती पाठक द्वारा कैम्प का आयोजन कर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। नीतू सिंह मौकेपर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह आदि सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। सीमा द्विवेदी द्वारा बाल विवाह,बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व घरेलु हिंसा आदि के रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। तनू सिंह व आरती पाठक ने महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090,1098, 181,1076,108,आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दिया। पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने के उद्देश्य से ब्लाक/ ग्राम पंचायत वार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जो चिन्हित ग्राम पंचायतों में जाकर कैम्प का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को योजनान्तर्गत लाभान्वित करायेंगे। मौके पर ग्राम प्रधान,समूह सखी, आगनबाड़ी कार्यकर्ती ग्रामीण महिलाएं उपस्थित आदि उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र