विवेकानन्द प्रेक्षा गृह रावर्टसगंज में 01 जून को ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ का होगा आयोजन

 


सोनभद्र,परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय ने अवगत कराया है कि समस्त रेहड़ी पटरी व अन्य दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त नगरीय निकायों में संचालित पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 01 मई को विवेकानन्द प्रेक्षा गृह, रावर्ट्सगंज सोनभद्र में प्रातः 10.00 बजे स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त महोत्सव में ऋण हेतु नये आवेदन, आवेदनों को स्वीकृत/वितरित किया जाना व योजना से सम्बन्धित अन्य गतिविधियां भी की जाएंगी एवं भारत सरकार द्वारा जनहित में संचालित 08 सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। योजनाओं का विवरण इस प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (डिपार्टमेन्ट आफ फाइनेन्षियल सर्विसेज), पीएम सुरक्षा बीमा योजना (डिपार्टमेन्ट आॅफ फाइनेन्षियल सर्विसेज), प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रूपे कार्ड (डिपार्टमेन्ट आफ फाइनेन्षियल सर्विसेज), बीओसीडब्ल्यू के अन्तर्गत पंजीकरण (मिनिस्ट्री आफ लेबर एण्ड इम्पलाॅयमेन्ट), प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (मिनिस्ट्री आफ लेबर एण्ड इम्पलाॅयमेन्ट), एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिट्स-वन नेषन वन कार्ड (ओएनओआरसी) (मिनिस्ट्री आफ कन्ज्यूमर अफेयर, फूड एण्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूषन), जननी सुरक्षा योजना (मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमपीवाई) (मिनिस्ट्री आफ वूमेन एण्ड चाइल्ड डेवलेपमेन्ट)

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper