विशाल नेत्र परीक्षण, चिकित्सा शिविर आयोजित

सोनभद्र l सद्रगुरू सेवा संघ ट्रस्ट , जानकी कुंड , चित्रकूट द्वारा खजुरी शाहगंज स्थित शमशेर बहादुर सिंह इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में गुरुवार को विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया l
शिविर के संयोजक पूर्व पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह ने बताया कि शिविर में 160 लोगों की आँखों की जाँच करायी गई जिनमें से 34 मरीज़ों को आपरेशन के योग्य माना गया l आपरेशन के योग्य माने गये मरीज़ों को चित्रकूट के लिये रेफर कर दिया गया l उन्होंने बताया कि जिन मरीज़ों का आपरेशन होना है उनके आने , जाने , रहने तथा भोजन आदि के साथ ही आपरेशन एवं तत्संबंधित अन्य व्यय की व्यवस्था संस्था द्वारा निःशुल्क की जाती है l आपरेशन के एक माह बाद मरीज़ों को निःशुल्क चश्मा भी मिलेगा l संयोजक श्री सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी दो बार निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों के आखों का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा अब तक संस्था के माध्यम् से 80 मरीज़ों की आखों का आपरेशन कराया जा चुका है l उन्होंने कहाकि शमशेर बहादुर इंटरनेशनल स्कूल पर प्रत्येक माह की 23 तारीख़ को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आगामी महीनों में भी होता रहेगा जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर नेत्र परीक्षण करवा सकता है साथ ही आवश्यक होने पर निःशुल्क आपरेशन भी करवा सकता है l
शिविर में सेवा निवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक शिव कुमार , रवींद्र केशरी , विनय प्रताप सिंह , विमल जालान , अभय राज सिंह , विहिप के विभाग संगठन मंत्री सतीश आदि उपस्थित थे l

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper