“विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ के अन्तर्गत जनपद में बढ़ई, राजमिस्त्री, नाई, लोहार एवं कुम्हार ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई

बरेली, 17 मई। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ के अन्तर्गत जनपद में बढ़ई, राजमिस्त्री, नाई, लोहार एवं कुम्हार ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 30 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकते हैं। लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता में उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक बढ़ाई, राजमिस्त्री, नाई, लोहार एवं कुम्हार के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोपरान्त लाभार्थी को 06 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, 34 सिविल लाइन्स, बरेली से अथवा सहायक प्रबन्धक श्री कौशल श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 8447142678 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper