‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर : उपायुक्त उद्योग

बरेली: उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ,श्री ऋषि रंजन गोयल ने लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता में बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ के अंतर्गत जनपद में बढ़ई, राजमिस्त्री, नाई, सुनार, लोहार आदि ट्रेडों में 6 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 15 नवम्बर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक परंपरागत बढ़ई, राजमिस्त्री, नाई, सुनार, लोहार के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोंपरांत लाभार्थी को 6 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र, 34 सिविल लाइंस पर श्री कौशल श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक मोबाइल नंबर 8447142678 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper