विश्व एड्स दिवस पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली
बरेली , 01 दिसम्बर ।श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में विश्व एड्स दिवस पर एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रैली निकाली और लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने बैनरों के माध्यम से एचआईवी के कारण और उनसे बचाव के उपाय भी बताए। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक से अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके तीमारदारों को भी एचआईवी से जागरूक किया।
कालेज के प्रिंसिपल डा. एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा ने झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया। रैली में शामिल एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के सैकड़ों विद्यार्थियों ने तख्ती बैनर लेकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। कालेज परिसर से शुरू होकर मानव श्रृंखला रैली भोजीपुरा रेलवे जंक्शन से होते हुए वापस मेडिकल कलेज में आकर समाप्त हुई। यहां पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें एड्स से बचाव को ही इसका उपचार बताया गया। नाटक में दिखाया गया कि एचआईवी पाजिटिव व्यक्ति का खून चढ़ाने, संक्रमित सिरिंज का उपयोग करने से फैलता है। साथ बैठक खाने व एक दूसरे को छूने से यह रोग नहीं फैलता। अंत में हास्पिटल के सभागार में भी जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें मरीज और उनके तीमारदारों को सामुदायिक चिकित्सा विभाग के चिकित्सक डा. अभिनव पांडे और डा.अभिजीत ने एचआईवी की विस्तार से जानकारी दी और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि एसआरएमएस में एड्स की जांच के लिए आईसीटीसी सेंटर बना हुआ है जहां निशुल्क जांच की जाती हैं साथ ही निशुल्क दवाइयां भी दी जाती हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से संचालित हास्पिटल ऑन व्हील्स, टेलीमेडिसिन बस, आरएचटीसी, यूएचटीसी सेंटर में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने रानी अवंती बाई लोधी सरकारी महाविद्यालय, साहू ठाकुर दास इंटरकालेज में भी विद्यार्थियों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की डा.हुमा खान, डा.धर्मेंद्र गुप्ता, डा.सुगंधि शर्मा, डा.प्रियंका कुमार, डा.आरसी गुप्ता, डा.पलक गोयल, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.सीएम चतुर्वेदी, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मौजूद रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।