विश्व ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज का अभियान
बरेली , 16 मार्च । विश्व ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह के मौके पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज की ओर से जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इसका आरंभ कल एसआरएमएस रिद्धिमा में हुआ। जहां नृत्य नाटिका और गानों के जरिये ग्लूकोमा के कारण, लक्षण, समाधन और गलत धारणाओं की जानकारी दी गई। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ एसआरएमएस ट्रस्टी आशा मूर्ति, सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, पुष्पा गुप्ता, रोटरी क्लब बरेली हैरिटेज की प्रेसिडेंट ऋचा टंडन और एसआरएमएस मेडिकल कालेज के नेत्ररोग विभाग की प्रमुख डा.नीलिमा मेहरोत्रा ने किया। डा.नीलिमा ने कहा कि आंखों की दिक्कतों को ज्यादातर लोग गंभीरता से नहीं लेते या मेडिकल से अपनी मर्जी से दवाइयां लेकर इलाज करते रहते हैं। ज्यादा दिक्कत होने पर ही वह नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचते हैं। तब तक आंखों की रोशनी पूरी तरह जा चुकी होती है। मोबाइल और लैपटाप का ज्यादा इस्तेमाल आंखों की तकलीफों को और भी बढ़ा देता है। स्क्रीन टाइम बढ़ने का नतीजा आंखों की नसों के सूख जान, आंखों के ड्राई होने और ग्लूकोमा के रूप में आता है। कोविड के बाद बच्ची भी पढ़ाई आनलाइन हो गई है। ऐसे में आंखों की देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। अगर आंखों में कोई दिक्कत हो रही हो, धुंधला दिख रहा हो, बार बार चश्मे का नंबर बदल रहा हो, आंखे लाल रहती हों तो नेत्ररोग विशेषज्ञ से मिलें। आंखों के प्रति खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भई इसके प्रति जागरूक करें। इसके प्रति लापरवाही हमेशा के लिए जिंदगी में अंधेरा कर सकती है। कार्यक्रम के दौरान पैरामेडिकल और एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से ग्लूकोमां और आंखों की अन्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक किया। रिद्धिमा के गायन गुरुओं शिवांगी मिश्रा, आयुषि मजूमदार और इंदू परडल ने इन आंखों की मस्ती, नैनो वाली ने, ओ मेरी आंखों का तारा है तू जैसे गानों को गाकर आंखों की अहमियत बताई तो कथक गुरु रियाश्री चटर्जी और देबाज्योति ने अपने भावों से इसे प्रकट किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.एसबी गुप्ता, एयर मार्शल (सेवानिवृत) डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, रोटरी क्लब बरेली हैरिटेज की सेक्रेटरी शालिनी दीक्षित, डा.शुभ्रा कटारिया, कुलजीत बासू, शालिनी विद्यार्थी, डा.रश्मि शर्मा, सविता मेहरोत्रा, सोनल उपाध्याय, अनीता, प्रीति वैश्य, रेनू महाजन, काकोली, विनीता, डा. शाहजहां बेगम, संदीप मेहरा और तमाम चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.रिया बत्रा और डा.साक्षी ने किया। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट