विश्व मातस्यिकी दिवस पर आई वी आर आई में कृषक गोष्ठी का आयोजन

बरेली: “विश्व मात्स्यिकी दिवस” के उपलक्ष्य में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, बरेली कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मत्स्य कृषकों हेतु एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान परिवेश में मत्स्य पालन की आवश्यकता तथा उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी कृषकों से साझा की गई । गोष्ठी के दौरान विशेषज्ञो ने कृषकों से संवाद, उनकी समस्याओं का निस्तारण सहित नवीन वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में भी अवगत कराया ।
गोष्ठी के दौरान डॉ. महेश चन्द्र , संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा ने मत्स्य पलकों को मत्स्य उत्पाद के मूल्य संवर्वधन के बारे में सविस्तार जानकारी साझा की । डॉ. बृजपाल सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र ने उत्तर प्रदेश एवं देश में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र , मत्स्य सहकारी संस्थाए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । श्री दुर्गा दत्त शर्मा, सहा. मुख्य तक. अधिकारी ने मत्स्य पालन में जल की गुणवत्ता के महत्व आदि के बारे में मत्स्य पालकों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में डॉ. महेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा, डॉ. बृजपाल सिंह, श्री दुर्गा दत्त शर्मा, श्री आर .एल. सागर, डा. शार्दुल एवं वाणी यादव आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में बरेली जनपद के प्रगतिशील 30 मत्स्य पालकों ने हिस्सा लिया ।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper