व्हाट्सएप ग्रुप से सोसाइटी मेंबर को निकालना एडमिन को पड़ा भारी, थाने पहुंचा मामला, फिर…

नोएडा. यूपी के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में एक ग्रुप एडमिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. इस दौरान पुलिस को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. आखिरकार पुलिस को सोसाइटी में ग्रुप एडमिन आशुतोष राजपुरोहित को निजी मुचलके पर जमानत देनी पड़ी. जानिए क्‍या पूरा मामला.

सोसाइटी का एक ग्रुप बना है, ताकि सोसाइटी की समस्याओं या फिर उससे जुड़ी जानकारियों को साझा किया जा सके. ग्रुप के मेंबर ललित भारद्वाज आए दिन बिना मतलब की चीजें सोसाइटी के ग्रुप में डालते थे, जो कि बाकी लोगों को नामंजूर था. साथ ही आशुतोष ने कहा कि कोई नेता क्या करता है, कोई कहीं घूमने जाता है या फिर कोई किसी को निजी रूप से गिफ्ट दे रहा है, उसका हम सभी सोसाइटी के लोगों का क्या मतलब? इसी बात को लेकर हमने कई बार मना किया और अंत में ग्रुप से निकाल दिया था. इसी बात से नाराज होकर ललित भारद्वाज ने ट्विटर पर पुलिस को शिकायत कर दी. मंगलवार को सुबह बिसरख थाने से कॉल आया था कि बात करनी है. आशुतोष बताते हैं कि जब मैं थाने गया, तो उन्होंने बिठा लिया और मुकदमा दायर कर दिया.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper