शामली में स्टोर रूम का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण: पुलिस फोर्स 24 घंटे कर रहा निगरानी
शामली. शामली में प्रथम चरण के चुनाव के समाप्त होने के बाद मत पेटियों को शामली की तीनों तहसीलों के स्टोर रूम में रखा गया है। वही पुलिस फोर्स के द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। जिसका निरीक्षण आज डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से किया। आने वाले समय में निगरानी रखते हुए गिनती करने के स्थल की तैयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सामने जनपद में तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायत के चुनाव को पूरा कराने के बाद मत पेटियों को तीन स्थानों पर रखा गया है। जनपद के तीनों तहसीलों के पास मुख्यालय बनाकर पुलिस सुरक्षा में मत पेटियों को स्टोर रूम में रखा हुआ है। जिसका निरीक्षण आज डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अभिषेक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया और वहां पर सुरक्षा का जायजा लेते हुए मौजूद पुलिस कर्मियों को शक्ति से निगरानी रखने की बात कही है।
आपको बता दें कि एक और जहां 4 तारीख को प्रथम चरण के चुनाव हुए हैं। वहीं आने वाली 11 तारीख को नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग होनी है, जिसको लेकर शामली जनपद के डीएम और एसएसपी ने अपनी योजना बनाते हुए तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि पारदर्शिता और सावधानी बरतते हुए काउंटिंग करानी है। वही जनपद में काउंटिंग स्थल से करीब 500 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर आम इंसान के आने जाने को बंद कर दिया जाएगा। गिनती के समय वीडियोग्राफी भी कराती जाएगी, जिससे किसी भी मामले में आसानी से पारदर्शिता रखी जा सके।