शासन/पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रचलित विभिन्न अभियानों के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारीगण के साथ की गयी समीक्षा बैठक, आवश्यक कार्यवाही के निर्देश 

मिर्जापुर,पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा शासन/पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा  16 मई से 31 मई तक चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के सम्बन्ध में परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारीगण के साथ विस्तृत समीक्षा करते हुये अद्यतन स्थिति का जाएजा लिया गया। इस दौरान अवैध रूप से स्थापित लाउड स्पीकर तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं ध्वनि प्रसारित करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनन में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार कार्यवाही करायी जाए। गोवंश वध, दुधारु पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन/तस्करी को रोके जाने हेतु विगत वर्षों में हुयी घटनाओं के आधार पर आवागमन/हॉटस्पॉट स्थलों का चिन्हीकरण कर चेकिंग कराते हुये प्रभावी कार्यवाही करायी जाए। अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु अवैध टैक्सी/बस स्टैण्ड, अवैध वाहनों, अवैध पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर हटवाया जाए एवं सम्बन्धित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करायी जाए।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा साम्प्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों, राष्ट्र विरोधी कार्य एवं नक्सल अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट एवं अन्य निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। विगत वर्षों में घटित अपराध जैसे डकैती, लूट, नकबजनी, पेशेवर हत्या व फिरौती हेतु अपहरण में संलिप्त पाये गये अपराधियों के विरुद्ध ठोस निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये विभिन्न अपराधों में फरार/वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाए एवं उक्त अपराधों में सक्रिय अपराधियों का एच0एस0 खोलना व ऐसे अपराधियों की निरन्तर निगरानी कराये जाने हेतु सख्त निर्देश दिए।
उक्त मीटिंग के दौरान जनपद मीरजापुर से अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी आपरेशन, जनपद सोनभद्र से अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी पिपरी व क्षेत्राधिकारी सदर तथा जनपद भदोही से अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भदोही सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रवीन्द्र केसरी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper