संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए : जिलाधिकारी
बरेली, 23 सितंबर । जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में कल कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के केसों की रोकथाम के लिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक एक अभियान चलाया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि रोगियों को निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा गांवों में कूड़ेदान, नालियों की साफ-सफाई तथा सैनेटाइजेशन की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त गांव के ग्राम प्रधानों को नोडल बनाकर एक बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2022 तक आशाओं द्वारा हर घर दस्तक अभियान चलाया जाए, जिसमें आशाओं द्वारा घर-घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दी जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इसकी एक साप्ताहिक बैठक की जाए, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 के डॉक्टरों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सी0एच0सी0 सेंटरों पर डॉक्टरों 24 घण्टे उपलब्ध रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि शिक्षकों द्वारा दिमागी बुखार तथा संचारी रोग से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पीने का पानी, शौचालय आदि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता छात्रों को रोगों से बचाव पर्यावर्णीय स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रीय सहभागिता से साथ जागरूक कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उन्हें उचित पुष्टाहार दिया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार से संबंधित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु जनपद, ब्लाक, तथा पंचायत/ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय कर अभियान को सफल बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, सभी सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 के डॉक्टर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट