सदर तहसील में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ
बरेली, 05 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद बरेली की सदर तहसील में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में बरेली शहर में महिलाओं को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में कल तहसील सदर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार श्री निरंकार सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता रिसोर्स पर्सन श्रीमती हरिंदर जीत कौर चड्ढा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में श्रीमती हरिंदर जीत कौर चड्डा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य बताए और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के हितों के लिए योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं को आगे बढ़कर आवाज उठाने के लिए जागरूक किया।
नायब तहसीलदार श्री निरंकर सिंह ने महिलाओं को घरेलू हिंसा मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया और महिला अपराधों से जुड़े कानूनों की जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षिकाएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिष्ठ लिपिक बालक राम, शुभेन्द्र पाराशरी और पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय व रजत कुमार उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट