सबके साथ से नगर का विकास ही लक्ष्य के संकल्प के साथ चोपन पंचायत अध्यक्ष उस्मान अहमद एवं 13 सभासदों ने ली शपथ
सोनभद्र- शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत के रेलवे रामलीला मैदान में नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष उस्मान अली को एसडीएम ओबरा प्रभाकर सिंह, ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा सभी सभासदों को शपथ दिलाई गई वहीं भव्य शपथ ग्रहण आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि उप्र सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़ व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव दयाशंकर निषाद रहे।
शपथ ग्रहण में मौजूद मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की देन है कि आम जनता ने पार्टी के सर्वाधिक उम्मीदवारों को सदन में पहुंचाने का कार्य किया है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में चोपन नगर पंचायत सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार उस्मान अली को आम जनता ने विजयी बनाया है। वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भाजपा ने जिस विकास के साथ चलने का संकल्प लिया है, उस पर चलते हुए चोपन के नागरिकों ने ट्रिपल इंजन की सरकार का चुनाव किया है। शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में नपं अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि अपने पद का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करूंगा तथा पार्टी व सभी सभासदों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा और आगे कहा की नगर की सभी सम्मानित जनता जनार्दन ने लगातार चौथी बार हमारे परिवार पर विश्वास जताया है इसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगा। शपथ ग्रहण के बाद उस्मान अली अपने भारी समर्थको के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा,भाजपा जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद,संतोष शाहनी जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी,संजीव तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख बबली, पूर्व नपं अध्यक्ष फरीदा बेगम,शशी त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनोज चौबे एवं राजेश अग्रहरी ने किया