सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुए प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दें: निदेशक सूचना शिशिर सिंह

लखनऊ: निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 श्री शिशिर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय, सूचना परिसर में झण्डा फहराया एवं सभी कार्मिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने झण्डा फहराने के उपरान्त सभी कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ और भारत लोकतंत्रात्मक, संप्रभु गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि यही वह अवसर है कि हमें अपने गौरवपूर्ण अतीत को याद करें और उससे प्रेरणा लें तथा अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुए प्रदेश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना विभाग के सभागार में सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा वर्ब डांस ग्रुप के कोरियोग्राफर विक्कीराज के निर्देशन में बच्चों द्वारा भी राष्ट्रीय गीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अपर निदेशक, सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, मुख्य वित्त लेखाधिकारी श्री रजनीकान्त वर्मा, उप निदेशक श्री हरिशंकर त्रिपाठी, श्रीमती कुमकुम शर्मा, श्री दिनेश कुमार सहगल, श्री प्रभात शुक्ला, श्री ललित मोहन, फिल्म निर्माण अधिकारी श्री संजय अस्थाना, सहायक निदेशक श्री गोकुल दुबे, सहायक निदेशक श्री सतीश चन्द्र भारती सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper