समस्त बी.एल.ओ. अपने कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अवश्य बैठे : जिलाधिकारी

बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2022 हेतु वार्डों के आरक्षण के संबंध बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जगहों से अभी तक संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की सूची नहीं आई है उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम के अन्तर्गत जिन नए वोटरों का डेटा अभी तक नहीं आया है उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समस्त बी.एल.ओ. को निर्देश दिये कि अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अवश्य बैठे। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पोलिंग बूथ बनाये जाये उसकी सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अवश्य उपलब्ध करायी जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त ई.ओ. को निर्देश दिये कि पोलिंग बूथ वाले कमरों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था उचित रखी जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि आपके पास कोई व्यक्ति अपना नाम जुड़वाने के लिये आता है तो उसका नाम अवश्य जोड़ा जाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा स्ट्रांग रुम तथा मतगणना स्थल का शीघ्र चयन किया जाये।

बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार, डी.एस.टी.ओ. श्री संतराम वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, बीएलओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper