समाजवादी पार्टी को आज मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष, 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन
Lucknow: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Sammelan) का राज्य सम्मेलन 28 सितंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा. राष्ट्रीय सम्मेलन 29 सितंबर को होगा. पार्टी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akihilesh Yadav) 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्रगान होगा. इसके बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का झंडा फहराएंगे. निर्वाचन अधिकारी प्रो. राम गोपाल यादव (Prof Ram Gopal Yadav) भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष के पद पर फिर से नरेश उत्तम पटेल की चर्चा
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव (Prof Ram Gopal Yadav) उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Sammelan) प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे. 11.30 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे. 12.30 बजे राजनैतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव चर्चा के पश्चात् पारित किया जाएगा. अखिलेश यादव राज्य सम्मेलन का उद्बोधन कर समापन करेंगे.
राष्ट्रीय सम्मेलन में पेश होगा राजनैतिक व आर्थिक प्रस्ताव
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा. सम्मेलन में 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा. 10.05 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पार्टी का झंडा फहराएंगे. निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव (Prof Ram Gopal Yadav) राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे. 11.30 बजे अखिलेश यादव उद्घाटन भाषण करेंगे. इसके बाद राजनैतिक व आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. जिस पर चर्चा एवं प्रस्ताव पारित किया जाएगा. अखिलेश यादव राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन करेंगे.