समाधान दिवस (थाना दिवस) की शिकायतों का निस्तारण समय अवधि में किया जाए : जिलाधिकारी

बरेली: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में विकासखंड बिथरी चैनपुर के थाना में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस आए लोगों की शिकायतों को सुनते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि थाना दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए की हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक थाने में झंडे को फहराया जाए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से एसी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper