सम्पूर्ण समाधान दिवसों में तहसील परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जाए : जिलाधिकारी

बरेली: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि तहसील नवाबगंज में दिनांक 6 अगस्त 2022 को तथा भविष्य में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों में तहसील परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (पेंशन) योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना तथा यूनिक डिसेबिलिटी आई.डी. योजना से आपके क्षेत्र में निवासरत दिव्यांगजनों को आच्छादित किये जाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा शिविरों में ऐसे दिव्यांग जिन्हें अभी पेंशन योजना, सहायक उपकरण अनुदान योजना का लाभ नहीं मिला है, के आवेदन पत्र भरवाने के साथ ही यूनिक डिसेबिलिटी आईडी. कार्ड के आवेदन शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन कराये जाएंगे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ सम्पूर्ण समाधान दिवसों के अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित होने वाले शिविरों के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए, जिससे दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (पेंशन) योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना एवं यूनिक डिसेबिलिटी आई.डी. योजना से वंचित दिव्यांगजन अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो सकें ।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper