सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र द्वारा जनपद मीरजापुर के तहसील लालगंज में सुनी गई जन समस्याएं

मिर्जापुर,शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु परिक्षेत्र के समस्त तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद मीरजापुर के तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्या सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया तथा अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए, समाधान ऐसा करें कि फरियादी संतुष्ट हो जाए और उन्हें दोबारा शिकायत करने की जरूरत न पड़े एवं यह भी निर्देश दिया कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये तथा साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि विभिन्न स्रोतो से पूर्व में प्राप्त भूमि सम्बन्धित मामले चिन्हित करके विशेषकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रखे जाये और पुलिस तथा राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर उसी दिन या तिथि का निर्धारण कर उक्त तिथि पर ही प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समाधान किया जाये।
राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाये तथा शिकायतों का निस्तारण कागजों तक सीमित ना हो, शिकायतकर्ता की शिकायत का वास्तविक निस्तारण हो। भूमि विवाद, चकरोड व अवैध कब्जा आदि की शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करें। संबंधित थाना प्रभारी को असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित पुलिस एवं राजस्व के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
रवीन्द्र केसरी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------