सीएम योगी से दिवंगत पत्रकार हिमांशु सिंह चौहान के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग

लखनऊ: यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिवंगत पत्रकार हिमांशु सिंह चौहान के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इसके अलावा यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष टीबी सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा है कि हिमांशु सिंह चौहान के परिवार का भरण पोषण चलता रहे इसके लिए दिवंगत पत्रकार हिमांशु की पत्नी को कहीं सरकारी नौकरी दी जाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त युवा पत्रकार हिमांशु सिंह चौहान का निधन शुक्रवार दिनांक 8 अप्रैल, 2022 को उपचार के दौरान राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में हो गया है। दिवंगत पत्रकार हिमांशु की आयु मात्र 36 वर्ष थी और उसके परिवार में वृद्ध पिता के अतिरिक्त पत्नी व दो मासूम बच्चे हैं। समूचे परिवार के भरण पोषण का जिम्मा दिवंगत पत्रकार के कंधों पर ही था। असमय निधन के चलते पत्रकार हिमांशु के वृद्ध पिता, पत्नी व दोनो बच्चों के सामने जीवन यापन, पढ़ाई लिखाई से लेकर दैनिक खर्च चलाने की महती समस्या खड़ी हो गयी है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper