सी ए आर आई द्वारा कुक्कुट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
बरेली , 17 मार्च । अनुसूचित जाति के विकास के लिए ‘विकास कार्य परियोजना’ के अन्तर्गत भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान और विकास खण्ड, फरीदपुर के संयुक्त तत्वावधान में खण्ड विकास कार्यालय, फरीदपुर में कुक्कुट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक फरीदपुर एवं प्रो. श्याम बिहारी लाल ने किया। माननीय विधायक ने अण्डे व मांस के महत्व के बारे में बताते हुए मेले में आए हुए ग्राम प्रधानों व उपस्थित माताओं एवं बहनों से अपील किया कि वे मुर्गी पालन व्य्वसाय को अपनाएँ व अपने पैरों पर खड़े हों। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए गॉंव से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, वे बैकयार्ड मुर्गी पालन शुरू कर रोजगार प्रारंभ कर सकते हैं, क्योंकि इसमें अधिक पूँजी की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन से कुपोषण को बहुत आसानी से दूर किया जा सकता है। संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने संस्थान की उपलब्धियों के साथ-साथ यहॉं विकसित कुक्कुट नस्लों, प्रजातियों, प्रौद्योगिकियों आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कुक्कुट पालन अपनाने के लिए संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ-साथ ए.बी.आई. और अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति परियोजनाओं द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। परियोजना प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जगबीर सिंह त्यागी ने अपने स्वागत सम्बोधन में माननीय विधायक, श्रीमती सोनम ग्वाल, ब्लॉक प्रमुख, फरीदपुर, श्री ओमवीर सिंह गुज्जर, अध्यक्ष, प्रधान संघ, फरीदपुर एवं उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों तथा कुक्कुट पालकों एवं किसानों का स्वागत किया। उन्होंने परियोजना के उद्देश्यों तथा परियोजना में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। ए.बी.आई. परियोजना प्रमुख एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संदीप सरन ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत कुक्कुट पालन के लिए भारत सरकार की ओर से 25 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है और इस मिशन के अन्तर्गत 50 लाख रूपये तक का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने इस मिशन के अन्तर्गत कुक्कुट पालन के लिए अनुमन्य प्रजातियों के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में श्रीमती सोनम ग्वाल, ब्लॉक प्रमुख, फरीपुर एवं फरीदपुर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी श्री राम शंकर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आईवीआरआई कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा मेले में स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा कुक्कुट पालकों एवं किसानों हेतु एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सलाह दी गयी। इस कुक्कुट मेले में लगभग 475 लोगों- कुक्कुट पालकों, किसानों तथा महिलाओं आदि ने भाग लिया। डॉ. संदीप सरन, प्रधान वैज्ञानिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में श्री ओमवीर सिंह गुज्जर, अध्यक्ष, प्रधान संघ, फरीदपुर के साथ-साथ सीएआरआई की डीएपीएससी परियोजना टीम के प्रधान वैज्ञानिक- डॉ. चन्द्र देव, डॉ. दिव्या, वैज्ञानिक-डॉ. जयदीप जयवंत रोकाडे, डॉ. मतीन अंसारी, डॉ. गौतम कोल्लूारि आदि मौजूद थे। डा. संदीप सरन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट