सुगंधा महिला समिति ने झिंगुरदा लगाया नेत्र परीक्षण कैंप, बांटी आवश्यक दवाइयाँ

सोनभद्र: नार्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में शनिवार को झिंगुरदा चिकित्सालय में ग्रामीण महिलाओं के नेत्र परीक्षण के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रवि शंकर ठाकुर ने कैंप में आई महिलाओं का नेत्र परीक्षण किया | इसके साथ ही महिलाओं को मल्टीविटामिन्स, आई ड्राप एवं आवश्यक औषधियां प्रदान की गईं । इस कैंप में झिंगुरदा के आस-पास की 39 महिलाएं लाभान्वित हुई।

कार्यक्रम के दौरान सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजलक्ष्मी राय के साथ ही अन्य वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं । समिति ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने का प्रयास किया जाएगा | गौरतलब है कि सुगंधा महिला समिति के सौजन्य से आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, महिला एवं बाल विकास तथा महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में बहुआयामी कार्य किए जा रहे हैं।

रवीन्द्र केसरी की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper