सुबह-सुबह कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के घर आज सुबह-सुबह पंजाब पुलिस के जवान पहुंचे हैं। इस बात की जानकारी कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि पंजाब पुलिस किन वजहों से कुमार विश्वास के घर पहुंची है। लेकिन पंजाब चुनावों के दौरान कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पुलिस के घर पहुंचने पर कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धोखा मिलने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि एक समय मेरे द्वारा ही भगवंत मान को पार्टी में शामिल करवाया गया था। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आगाह करते हुए लिखा है कि दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब की लोगों की ताकत से खेलने दे रहे हो, वह एक दिन मान और पंजाब को धोखा देगा। विश्वास ने कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे।

कुमार विश्वास के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कांप क्यों रहे हैं, जो चुनाव से पहले बोला था, उसी का तो सबूत मांगने पंजाब पुलिस पहुंची है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper