“सूकर पालन पर उदयमिता विकास” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बरेली , 04 मार्च । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के सूकर उत्पादन प्रक्षेत्र, एलपीएम अनुभाग द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए पाँच दिवसीय “सूकर पालन पर उदयमिता विकास” प्रशिक्षण कार्यक्रम का कल समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र से 50 लाभार्थीयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि एवं संस्थान की संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा, डॉ रूपसी तिवारी ने बताया कि सूकर पालन में नवाचार लाना आवश्यक है तथा यह नवाचार हम प्रशिक्षण एवं वैज्ञानिक विधि से ला सकते हैं। उन्होने कहा की ट्रेनिंग कभी खत्म नहीं होती इसलिए हमें नये ज्ञान को अर्जित करना चाहिए तथा उसे अपडेट करते रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने मार्केटिंग तथा उन्होने संस्थान द्वारा विकसित मोबाइल एप्प के बारे भी जानकारी दी ।
विशिष्ट अतिथि एवं पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन अनुभाग के प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार गौड़ ने कहा कि सूकर पालन करते समय हमें मुख्य रूप से इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए फार्म पर पशुओं कि व्यवस्था वैज्ञानिक आधार पर हो , पशुओं के लिए उचित आवास व्यवस्था होनी चाहिए , पोषणयुक्त आहार का प्रबंधन होना चाहिए, पशुओं कि ब्रीडिंग पर विशेष ध्यान, इसके साथ –साथ जर्म प्लाज्म तथा पशुओं कि बीमारी का भी उचित ध्यान देने कि जरूरत तथा मार्केटिंग कि जानकारी होना आवश्यक है ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रभारी, सूकर उत्पादन प्रषेत्र, डॉ अनुज चौहान ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सूकरों की उपयोगी नस्लें, आवास निर्माण एवं प्रबन्धन, विभिन्न वर्ग/अवस्थाओं में शूकर में पोषण प्रबन्धन, उत्तम संतति हेतु सूकरों का चयन, सूकर फार्म का आर्थिक प्रबन्धन, सूकरों के मुख्य रोग लक्षण निदान एवं नियन्त्रण, जैव सुरक्षा, सूकरों का विपणन एवं बीमा, सूकर मांस उत्पादन विशेषताएं एवं विभिन्न उत्पाद, सूकर पालन प्रोत्साहन हेतु सरकारी योजना तथा ऋण सुविधा आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त सूकर पालन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले उधमियों से भी जानकारी प्रदान कि गयी।
कार्यक्रम का संचालन एलपीएम अनुभाग के वैज्ञानिक डॉ अयोन तरफदार द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन इसी अनुभाग के वैज्ञानिक डॉ विवेक जोशी द्वारा दिया गया । इस अवसर पर, डॉ मुकेश कुमार, डॉ. मानस पात्रा सहित अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper