सेना के हथियारों से रोमांच
लखनऊ छावनी के रेसकोर्स मैदान के सामने ‘ओपन ग्राउंड’ में 21 व 22 जनवरी, 2020 को ‘अपनी सेना को जाने’ मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में एक से बढ़कर एक घातक हथियार और उनकी अद्भुत मारक क्षमता से लोगों को रूबरू कराया गया। प्रदर्शनी में दूर तक दुश्मन पर नजर रखने वाले उपकरण से लेकर कई तरह के हथियार दिखाए गए।
लाइट फील्ड गन, गन 130 एमएम रशिया निॢमत, 122 एमएम एचओडब्लू डी.30, 7.62 एमएम एमएमजी जैसे सेना के हथियार प्रदर्शनी की शोभा बने। सेना के हथियारों को देख बच्चे और स्थानीय लोग बेहद रोमांचित हो गए। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने हथियारों के बारे में जानकारी भी दी।
सेना के अधिकारियों ने युवाओं को सेना भर्ती से संबंधित बाते भी बताईं। इस मौके पर खुखरी एवं गटका नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सेना के बैंड ने अपनी आकर्षक सैन्य धुनों से आगंतुकों का मनोरंजन किया। ठ्ठ