सोनभद्र की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि बंैक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग कर जिले के विकास में सकारात्मक सहसयोग करें, भारत सरकार और रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सेे लाभार्थियों के प्रति नियमित जिम्मेदारी के साथ ही मानवीय नैतिकता भी निभाये और अपने निर्धारित लक्ष्य समय रहते पूरा करें। बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की ई बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी लाभार्थियों द्वारा रोजगार के लिए ऋण हेतु आवेदन किया गया है उनके पत्रालियो को पेन्डिंग न रखा जाये, उनके पत्रावलियों का समय से निस्तारित कर उन्हें लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड सुगमता के साथ बनाया जाये, किसानों को परेशान न किया जाये, इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नेे बिन्दुवार तथ्य समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बारी-बारी से सम्बन्धित बैंकों की जिम्मेदारियों को प्रस्तुत करते हुए उदासीन/निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने वाले बैंक अधिकारियों को सचेत किया और अवगत कराया कि सभी बैंक अनिवार्य रूप से अपने कार्य क्षेत्र में लक्ष्य को पूरा करेंगंे। उन्होने बैंको के पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहाकि बैकों का राष्ट्रीकरण विशेष रूप से गरीबों की बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से भलाई/उत्थान व सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी एवं स्वरोजगार परक योजनाएं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग के निमित्त किया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, आर0बी0आई0 बैंक के प्रतिनिधि, एल0डी0एम0, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 श्री ए0के0 जौहरी, उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यमिता विकास अधिकारी आर0पी0 गौतम, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री विनोद श्रीवास्तव, बैंकों के मैनेजर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र