सोनभद्र: केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित-उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
सोनभद्र, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी ने कोन ब्लाक के चांचीकला गांव में श्री महालक्ष्मी यज्ञ वनवासी, आदिवासी सम्मेलन में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए, इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार समाज के अति पिछड़े व वंचित लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं, इन योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से उनके जीवन स्तर में बेहतर सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु 11 फरवरी, 2023 को भव्य इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश, विदेश से आने वाले उद्यमीगण प्रतिभाग करेंगें और काफी संख्या में प्रदेश में उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु निवेश करेंगें, जिसके माध्यम रोजगार का सृजन भी होगा, उन्होंने कहा कि ’’हर घर नल से जल‘‘ योजना के तहत सोनभद्र के दूरूह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ’’हर घर नल से जल‘‘ की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी और लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, उसे शीघ्र ही दूर करने के लिए प्रयास किया जायेगा और लोगों को नेटवर्क की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चांचीकला गांव के आस-पास लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे उपलब्ध हो, इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गांव के आस-पास उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार गौंड़,विधायक सदर श्री भूपेश चौबे , विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे, पूर्व एम0एल0सी0 श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री शैलेन्द्र मिश्रा, श्री राम नरेश पासवान सहित सम्मानितगण उपस्थित रहें
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र