सोनभद्र के रोजगार मेले में 83 अभ्यर्थियों का चयन
सोनभद्र,जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुसार 28 फरवरी,2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा विधान सभावार रोजगार मेलें के क्रम में विधानसभा घोरावल के विकास खण्ड कार्यालय, घोरावल, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। निजी क्षेत्र की कुल 10 कम्पनियाॅ प्रतिभाग की तथा उनके द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 83 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेलें में मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख, घोरावल, सोनभद्र एवं खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई दुद्धी एवं घोरावल के साथ-साथ सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------