सोनभद्र को सांस्कृतिक पहचान देंगे यहां के कर्मयोगी- जिलाधिकारी
सोनभद्र, जनपद के 34 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सभी जनपदवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर जनपद को विशिष्ट पहचान देने वाले विभूतियोँ को सम्मानित किया गया ।
राबर्टसगंज नगर में स्थित रामलीला मैदान में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह निर्देशन में जनपद सोनभद्र का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियां सम्मानित की गयीं । साहित्य में अजय शेखर,इतिहास लेखन में डॉ जितेंद्र कुमार सिंह संजय, शिक्षा के क्षेत्र में ओमप्रकाश त्रिपाठी, आजादी के अमृत महोत्सव के कई सफल आयोजन के लिए भोलानाथ मिश्रा, कृषि के क्षेत्र में बाबूलाल मौर्या , धर्म के क्षेत्र में राकेश कुमार त्रिपाठी , चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव को सम्मानित किए गए। इस दौरान सहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु डाॅ0 अर्जुन दास केसरी,संगीत के क्षेत्र में सर्वेश कुमार मिश्र,निरन्तर स्वयं रक्तदान व दूसरों से रक्तदान हेतु प्रेरित करने के क्षेत्र में सरदार बलकार सिंह, खेल कूद के क्षेत्र में लव वर्मा दिव्यांग किक्रेटर, पर्यटन के क्षेत्र में नीरज द्विवेदी को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने इन महानुभावों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया । उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि आज हम जनपद सोनभद्र की स्थापना दिवस को मना रहे है जनपद सोनभद्र की स्थापना 04 मार्च,1989 को हुई थी यह जनपद मिर्जापुर में से काट कर जनपद सोनभद्र को बनाया गया था जनपद सोनभद्र की पहचान सांस्कृति विरासत को समटे हुये है जनपद सोनभद्र प्राकृतिक सौन्दर्यता के लिए भी जाना जाता है इस जनपद मे पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनायें है इस जनपद के पर्यटन को देखने के लिए बहुत दूर प्रदेशों से लोगो का आगमन होता रहता है इस दौरान उन्होनेसम्मानित व्यक्तियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इन कर्मयोगियों ने जिले को एक पहचान दी है, आज जब जनपद अपनी स्थापना का चैतीसवां स्थापना वर्ष मना रहा है तो इसके पास कई उपलब्धियां हैं, लेकिन जिले को साहित्य व सांस्कृतिक पहचान इन विभूतियों के कार्यों से ही मिल रही। उन्होंने जिलाधिकारी के स्थापना दिवस के संदेश को बताते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापिका वर्षा वर्मा द्वारा सोनभद्र की स्थापना व जी-20 पर आधारित रंगोली बनायी गयी थी जिसे वहाॅ पर उपस्थित लोगो ने देखा और सराहा इसी प्रकार से सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों एवं विकास से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी थी इसी प्रकार एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं द्वारा भी विभिन्न उत्पादों से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी थी और बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी। इस मौके पर उपस्थित शेषमणि दूबे जिला प्रोबेशन विभाग से, नीतू यति सिंह महिला कल्याण विभाग से सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र