सोनभद्र में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण
सोनभद्र,नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक मई को राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी में दो पालियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया तथा निर्वाचन सामग्री प्राप्त करायी गयी।
प्रशिक्षण में 800 कार्मिकों को प्रतिभाग करना था, जिसमें से 11 कार्मिक गजाला परवीन, श्वेता त्रिपाठी, करूणा शर्मा, ज्योत्सना राय, सहायक अध्यापक खण्ड शिक्षा राबर्ट्सगंज, राकेश कुमार जायसवाल प्रधानाध्यापक खण्ड शिक्षा म्योरपुर, मनीष कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक खण्ड शिक्षा कोन, प्रेमप्रकाश सहायक अध्यापक खण्ड शिक्षा चतरा, विकास, छांगूर प्रसाद सफाई कर्मी विकास खण्ड राबर्ट्सगंज व संदीप कुमार धूरिया, सरोज कुमार सफाई कर्मी विकास खण्ड दुद्धी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों को दिनांक 03 मई को अपरान्ह 1.00 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है, यदि अनुपस्थित मतदान कार्मिक उपस्थित नहीं होते है, तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने, पारदर्शिता बरतने एवं निष्पक्षता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने तथा पार्टी के समस्त सदस्यों के कार्याे का विस्तृत विवरण देते हुए मतदान से संबंधित समस्त बारीकियों पर प्रकाश डाला गया।
जिला विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 11 मई को प्रत्येक दशा में प्रातः 7.00 बजे मतदान प्रारंभ करने एवं बूथ पर निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में बताया गया।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र