सोनभद्र में पदाधिकारियों को ब्रजेश पाठक ने दिलाई शपथ, दो घंटे देर से पहुंचे
सोनभद्र: उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी ने जनपद सोनभद्र में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ‘‘सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र‘‘ शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंम्भ दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी ने तहसील परिसर राबर्ट्सगंज में आयोजित ‘‘सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र‘‘ शपथ ग्रहण समारोह मंें अपने सम्बोधन में कहा कि सोनभद्र बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, सोनभद्र जिले मंें बेंच व बार का समन्वय काफी अच्छा है। सोनभद्र जिले के जिला न्यायालय/कचहरी भवन के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जाने की कार्यवाही की जायेगी, सोनभद्र जिले का जिला न्यायालय जल्द से जल्द बनें, इसके लिए मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर अतिशीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करायी जायेगी।उप मुख्यमंत्री जी ने शपथ ग्रहण समारोह को विस्तार से सम्बोधित करते हुए कहा कि सोनभद्र जिले के अधिवक्ताओं का कार्य वास्तव में बड़ा ही सराहनीय है। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिवक्ताओं की परेशानियों को मैं अच्छी तरह से समझता हूंॅ, कि वो भुख, प्यास, बरसात व धूप जैसी समस्याओं को दर-किनार कर कोई भी सामाजिक समस्या हो अधिवक्ता समाज आगे आकर अगुवाई करने का काम करता है। जिला न्यायालय भवन निर्माण समेत सोनभद्र जिले की विभिन्न समस्याओं के बाबत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं संबंधित विभाग के सचिव से विचार कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि न्यायालय जहां पर स्थापित हो, वहां पर हर प्रकार के न्यायालय उसी परिसर में हों, जिससे कि अधिवक्ता बन्धुओं को इधर-उधर भटकना न पड़ें, उन्होंने कहा कि अधिवक्ता बन्धुओं को बेहतर ढंग से ईलाज की सुविधा कैसे उपलब्ध हो, इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा कि उन्हें बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मा0 जिला जज श्री अशोक कुमार यादव (प्रथम),ं जिला जज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सोनभद्र श्री संजय हरि शुक्ला, प्रधान न्यायाधीश श्री कुटंुभ, श्री संजीव कुमार त्यागी, विशेश न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एहसानुल्लाह खान, ए0डी0जे0 श्री सत्यजीत पाठक, ए0डी0जे0 श्री आशुतोष कुमार सिंह, सी0जे0एम0 श्री सूरज कुमार मिश्र, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे,विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, प्राचार्य डाॅ0 गोपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे,श्री भोला सिंह यादव, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्री कृपा नारायण मिश्र सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र