सोनभद्र में पर्यावरण संतुलन सुखमय भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु पौधरोपण अभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए 22 जुलाई को वृक्षारोपण दिवस पर करें अधिकाधिक पौधरोपण – जिलाधिकारी

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देशन में जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना है जिसमें जन मानस को बढ़.चढ़कर भागीदारी निभानी होगी जिससे कि यह वृक्षारोपण अभियान जन आन्दोलन अभियान में बदल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका हैए यह मौसम पौधरोपण के लिए आदर्श है विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण में सभी के भरपूर उत्साह व उमंग के साथ साथ सहभागिता से पौधरोपण का नया रिकाॅर्ड बने जा रहा है। इस वर्ष वृहद पौधरोपण अभियान में प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है जबकि जनपद में 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग संस्थान एवं नागरिक को प्रयास करना होगा प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जन आन्दोलन का स्वरूप ले चुका है। इस अभियान में व्यापक जनसहयोग से जनपद में कुल हरित क्षेत्र में सतत् वृद्धि होगी उन्होंने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण का कार्य प्रचलित योजनाओं के साथ-साथ मनरेगा योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजनाए मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना का लाभ लेते हुएए कराया जा सकता हैए पौधरोपण में कृषि एवं अन्य निजी भूमि पर कृषि वानिकी माॅडल तथा कृषकों की इच्छा अनुसार खेतों की मेड़ पर तथा खेतों में इमारती फलदार औषधीय चारा पत्ती एवं पर्यावरणीय प्रजातियों के पौधों का रोपण वृहद स्तर पर कराया जाएगा। वृक्षारोपण जन आन्दोलन की सफलता के लिए पौधों की उपलब्धता अत्यन्त महत्वपूर्ण है वन विभाग की पौधशालाओं में पर्याप्त संख्या मेें उच्च गुणवत्ता एवं स्वस्थ पौधों को उगाया गया है सम्बन्धित शासकीय विभागों संस्थाओं के माध्यम से इन पौधों को निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण संतुलनए सुखमय भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए आप सभी वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 में सक्रिय भागीदारी करते हुए 22 जुलाई को वृक्षारोपण दिवस पर पौधरोपण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जुलाई को जनपद में पौध रोपण हेतु पौधों की बारात निकाली जायेगीए इस बारात में ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में बालकों को पीपल पाकड़ एवं बरगद के साथ रथ पर सवार किया जायेगा रामलीला मैदान से आर0एस0एम0 स्कूल तक पौधों की बारात निकाली जायेगी जिसमें जनप्रतिनिधिगण व समाजसेवी स्वयंसेवी संस्थाएं अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगें। इस अभियान के तहत जनपद में पौध रोपण कर ग्राम वन एवं आयुष वन की स्थापना भी की जायेगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper