सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में तीन वरिष्ठ चिकित्सकों सहित 30 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्यभार संभाला
सोनभद्र। जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्चीकृत किए जाने के बाद अब मरीजों को डॉक्टर की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए नियुक्त 35 में से 30 रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्यभार ग्रहण कर सेवाएं देनी भी शुरू कर दी है।जिसमें तीन वरिष्ठ चिकित्सक भी तैनात हुए हैं। इसमें हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से मरीज राहत महसूस कर रहे हैं।भविष्य में अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार की उम्मीद है।
जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। कभी कभी डॉक्टरों की कमी ऐसी थी कि फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय ही मरीजों का सामान्य उपचार कर रेफर कर देते थे। एक अप्रैल से जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद ही जूनियर रेजिडेंट के 35 पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। इसमें 30 ने कार्यभार भी संभाल लिया है। इसके अतिरिक्त चार वरिष्ठ चिकित्सकों की भी तैनाती हुई है,जिसमें से तीन ने कार्यभार संभाला लिया है। खास बात यह कि इसमें दो हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक सर्जन भी शामिल हैं। अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद पिछले दो माह से रिक्त चल रहा था। संबंधित मरीजों का उपचार भी दूसरे चिकित्सक किया करते थे। गंभीर चोट की दशा में उन्हें रेफर करना पड़ता था। अब दो चिकित्सकों की तैनाती से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि सर्जन के रूप में डॉक्टर अनूप कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशांत कुमार और डॉ. विजय कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया है। विभिन्न विभागों में सीनियर्स की निगरानी में जूनियर डॉक्टरों ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है।
अब मेडिकल कॉलेज की बनने लगी है।
अधिकृत रूप से नए वित्तीय सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से ही जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के अधीन कर दिया गया था, लेकिन ओपीडी में जिला संयुक्त अस्पताल की ही पर्ची बन रही थी। लेकिन अब मरीजों को मेडिकल कॉलेज की पर्ची भी मिलने लगी है। पर्ची पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र संबंद्ध चिकित्सालय लोढ़ी अंकित है।
डॉ. एसके सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज के अनुसार मेडिकल कॉलेज में 35 जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति हुई है। इसमें से 30 ने कार्यभार भी संभाल लिया है। उनकी सेवाएं लेनी शुरू कर दी गई हैं। अन्य डॉक्टर भी जल्द कार्यभार ग्रहण करेंगे। मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह क्रियाशील करने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र