सोनभद्र सूचना विभाग की विकास प्रदर्शनी का राज्य सभा सांसद ने किया शुभारम्भ

सोनभद्र,सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों एवं नीतियों से सम्बन्धित रावर्टसगंज के रामलीला मैदान में आयोजित ‘‘विकास प्रदर्शनी’’ का फीटा काटकर शुभारम्भ राज्य सभा सांसद रामसकल जी ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे व अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व पत्रकारों को विकास प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शुभारम्भ करते हुए राज्य सभा सांसद श्री रामसकल जी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में अन्त्योदय को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू व परिचित कराने हेतु इस विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राज्य सभा सांसद ने विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियोंध्नये कीर्तिमानों का अवलोकन करने हेतु राज्य सभा सांसद ने जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आने की अपील किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना से अच्छादित होते सोनभद्र वासियों व जनपद में मेडिकल कालेज निर्माण का कार्य प्रगति पर है सहित अन्य विकास परक कार्यो व योजनाओं पर बल दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकास के पथ पर अग्रसर नये आयामों सहित जनपद के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस विकास प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन मानस को एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं की समग्र जानकारी मिल रही है।
अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विकास प्रदर्शनी आज दिनांक 03 मार्च,2023 से प्रारम्भ होकर 06 मार्च,2023 शाम तक संचालित रहेगी। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं, स्वास्थ्य, कौशल, रोजगार, कृषक, ऐतिहासिक व अध्यात्मिक विरासत व धरोहर प्रदेश व देश की प्रगति में अग्रसर विभिन्न योजनाओं नीतियों के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने जनपदवासियों महिलाओं, युवाओं, छात्र छात्राओं से अपील किया की इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात् आपको योजनाओं से सम्बन्धित क्रियान्वयन हेतु समग्र जानकारी प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में श्री सुनील तिवारी, नीतू यति सिंह महिला कल्याण अधिकारी, सीमा द्विवेदी, जिला समन्वयक साधना मिश्रा, दीपका सिंह केन्द्र प्रसाशक सहित सम्मानित पत्रकार बन्धु व जनता जनार्दन उपस्थित रहें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper