होम्योपैथिक चिकित्सकों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान के सभा कक्ष में होम्योपैथिक चिकित्सकों की कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपने अनुभव को साझा किया। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० संतोष कुमार सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव ने हैनीमैन के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार सोनी ने कहा कि होम्योपैथ चिकित्सा सस्ता, सुलभ माध्यम है। जिसके माध्यम से अनेक असाध्य रोगों का निवारण होता है, यह आम जनता के लिए उपयोगी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान दौर में होम्योपैथी चिकित्सा की पद्धति की प्रासंगिकता बढ़ गई है। और यहां विश्व में दूसरी सबसे उपयोग में आने वाली चिकित्सा पद्धति है। इस अवसर पर डॉक्टर अमरनाथ पांडे, राजमोहन पांडे, डॉ जे० एन० तिवारी, एस०के० कुशवाहा, डॉक्टर सी०बी० डी० पांडे, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ आनंद, डॉ रवि मिश्रा, आशीष दुबे, मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवीन्द्र केसरी की रिपोर्ट