होली पर बलि देने के लिए 7 साल की मासूम को किया किडनैप
दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार
यहां एक सात साल की बच्ची का उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलि देने के लिए अपहरण कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले के सामने आते ही जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची की बलि देने के लिए अपहरण किया था। होली वाले दिन उसकी बलि देने की तैयारी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची की हालत बिलकुल ठीक है। आरोपियों की पहचान सोनू बाल्मीकि और नीटु बाल्मीकि के तौर पर हुई है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------
---------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------