एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में धम्म प्रकाश पर्व का आयोजन

सोनभद्र,एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वाधान में धम्म प्रकाश पर्व एवं डॉ अंबेडकर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत डॉ अंबेडकर विद्यालय अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा संचालित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा डॉ अंबेडकर को पुष्प माला अर्पित कर एव दीप प्रज्ज्वलन कर हुई। इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनों को डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरित हो कर समाज कल्याण हेतु समर्पित होने का आग्रह किया गया एवं सभी को धम्म पर्व की बधाई दी गयी।
उन्होंने सीएसआर के तहत संचालित डॉ अंबेडकर विद्यालय को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम हेतु भी बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ अंबेडकर विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
डॉ अंबेडकर विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर वार्षिकोत्सव मनाया गया।अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, श्री डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एफएम), डॉ राजपाल सिंह, डॉ संगीता सिंह, श्री एस के वर्मा, अपर महाप्रबंधक एमजीआर, श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), एससी/एसटी ईडब्ल्यूए के सदस्य, श्री आर एस राम, श्री संजीव कुमार, श्री सुरेश चंद्र, आईटी, श्री सचिन कुमार सिंह, श्री गोविंद कुमार, श्री प्रभु नाथ, श्री पारसनाथ, डा0अनित कुमार, मैडम रंजू कुशवाहा, श्रीमती वंदना, श्री सुभाष बंसल, श्री नागेन्द्र पटेल सहित स्टाफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper