मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल में सेवायोजन विभाग ने लगाए 119 रोजगार मेले। 881 कंपनियों ने किया प्रतिभाग, 17876 युवाओं को मिला रोजगार

 

बरेली,11 अगस्त । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर हाथ को काम देने के संकल्प को पूरा करने के लिए मंडलायुक्त के निर्देशन में 119 रोजगार मेलों का बरेली मंडल में आयोजन किया गया। युवाओं के स्वरोजगार के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने रोजगार मेलों के जरिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया।
सेवायोजन विभाग की ओर से लगाए गए रोजगार मेलों में 16 माह में 17876 युवाओं को रोजगार मिला। 48101 प्रतिभागियों ने रोजगार की तलाश में रोजगार मेलों का रुख किया। बरेली मंडल में 881 कंपनी और इंस्टीट्यूट समेत कई ऐसे नियोजक रोजगार मेलों में पहुंचे। जिन्होंने युवाओं की स्किल्स के आधार पर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 01 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2023 तक बरेली मंडल में 17876 युवाओं को रोजगार दिया गया है।
बरेली मंडल में सबसे ज्यादा 35 मेले बरेली में लगाए गए। इसमें 7777 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र मिले। 21733 प्रतिभागियों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया। 397 कंपनी साक्षात्कार और युवाओं के चयन के लिए मेलों में पहुंची। शाहजहांपुर में 31 मेले लगाकर 3092 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 11176 प्रतिभागी रोजगार मेले में पहुंचे थे। 180 कंपनियों ने साक्षात्कार किया। पीलीभीत में 25 रोजगार मेलों में 6840 प्रतिभागी पहुंचे थे। इसमें 168 कंपनियों ने 3125 युवाओं को रोजगार के लिए चयन किया। बदायूं में आयोजित हुए 28 रोजगार मेले में 8392 प्रतिभागी पहुंचे। इसमें 3882 का 136 कंपनियों ने विभिन्न कार्यस्थलों के लिए चयन

मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि हर कार्यालय में एक रोजगार हेल्पडेस्क बनाई गई है। इससे संबंधित विभाग की ओर से रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण, अपरेंटिस के माध्यम से इससे जुड़े कार्यक्रमों का विवरण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासनिक विभागों के सभी निदेशालय, निगम, बोर्ड, आयोग से संबंधित विभाग के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इन के माध्यम से सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूपों पर सभी विभाग अपनी सूचना उपलब्ध करवा रहे हैं। सरकारी विभागों उनसे अधीनस्थ संस्थाओं में मेन पावर लगाने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवायोजन पोर्टल सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन (sevayojan.up.nic.in) की मदद ली जा रही है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper