विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राविधानित ट्रेड- दर्जी के लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदनों का स्कोर कार्ड सत्यापन

सोनभद्र, प्र0 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र श्री आर0पी0गौतम ने अवगत कराया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राविधानित ट्रेड- दर्जी के लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसके लिए हस्तशिल्पियों व कारीगरो को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त करने हेतु कार्यालय में अभ्यर्थियों को 31 अगस्त 2023 तक प्राप्त हुये आनलाईन आवेदन पत्रो का स्कोर कार्ड सत्यापन कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लोढी,सोनभद्र में 5 सितम्बर से 11 सितम्बर, 2023 तक साक्षात्कार किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें विवरण के अनुसार स्कोर कार्ड का सत्यापन भी किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि स्थान एवं समय पर अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, व अन्य आवश्यक प्रपत्रो सहित स्कोर कार्ड सत्यापन हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper