11 फरवरी को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
बरेली, 08 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तृतीय के दिशा निर्देशन में दिनांक 11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित दीवानी एवं पारिवारिक मामले, 138-एन.आई. एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, लघु फौजदारी मामले, बैंक वसूली के वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं अभिस्वीकृति के आधार पर किया जाएगा।
नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार यादव ने समस्त जनता से अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में कराएं।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट