14 अक्टूबर को स्थाई लोक अदालत के सदस्य पद हेतु साक्षात्कार का आयोजन

 

बरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जनपद न्यायालय परिसर में स्थाई लोक अदालत के सदस्य पद हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में 14 अक्टूबर 2022 को स्थाई लोक अदालत के सदस्य पद हेतु किए गए आवेदन का साक्षात्कार जनपद न्यायालय बरेली सभागार में किया जा रहा है । साक्षात्कार का समय प्रातः 11 बजे निर्धारित किया गया है, सभी आवेदनकर्ता जिन्होंने स्थाई लोक अदालत में सदस्य पद हेतु आवेदन किया है वह समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय बरेली में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper