21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत – जनपद न्यायाधीश

सोनभद्र, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोनभद्र जिले के जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में 21मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा,अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी निर्देशित भी किया जा रहा है माननीय जिला जज अशोक यादव ने बताया कि इसमें मोटर दुर्घटना आपराधिक समनिय वाद , बैंक वाद, एनआई एक्ट वैवाहिक वाद आदि का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। साथ ही माननीय जिला जज ने आम जनमानस से अपील करते हुए बोले कि अपने अपने मुकदमो को शीघ्र निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में समय से प्रतिभाग अवश्य करे, इससे न सिर्फ समय की बचत होंगी, बल्कि धन की भी बर्बादी नही होंगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper