21 मार्च से बदल जाएगा तेजस और चित्रकूट एक्सप्रेस का टाइम टेबल, जानिए क्या है नई समय सारिणी

भारतीय रेलवे द्वारा पहली कॉरपोरेट सुपरफास्ट ट्रेन की टाईमिंग में परिवर्तन किया किया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होकर देश की राजधानी नई दिल्ली को जाने वाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। उत्तर-मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 21 मार्च से तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 82501, 7 बजकर 20 मिनट के बजाय 7 बजकर 15 मिनट पर ही कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी।
तथा 7 बजकर 25 मिनट पर वहां से रवाना होने के बजाय 7 बजकर 20 मिनट पर ही कानपुर सेंट्रल से रवाना हो जाएगी। वापसी के समय तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 82502, 8 बजकर 35 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पर पहुंचने के बजाय 8 बजकर 25 मिनट पर ही कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी तथा 8 बजकर 40 मिनट पर वहां से रवाना होने के बजाय 8 बजकर 30 मिनट पर ही कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में भी रेलवे द्वारा परिवर्तन किया गया है। अब 21 मार्च से चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन 15206, सुबह में 7 बजकर 25 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचने के बजाय 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी तथा वापसी के समय 7 बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना होने के बजाय 7 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी।