48 वर्ष की आयु में भी साक्षी तंवर ने नहीं की शादी, लेकिन एक बेटी की है मां
नयी दिल्ली: छोटे पर्दे से एक्टिंग की आरंभ कर बॉलीवुड में छा जाने वाली अदाकारा साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar Birthday) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. 12 जनवरी 1973 को साक्षी का जन्म एक रिटायर्ड CBI अधिकारी के घर हुआ था. ऐसे में उनकी स्कूली भिन्न-भिन्न केंद्रीय विद्यालयों से पूरी की. ग्रेजुएट होने के बाद साक्षी ने दूरदर्शन के एक शो के लिए ऑडिशन दिया. इसमें उन्हीं कामयाबी मिली. उनका सेलेक्शन हो गया और यहीं से साक्षी के करियर की आरंभ हुई.
लेकिन साक्षी को वास्तविक पहचान और शौहरत एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ (Kahani Ghar Ghar Ki) से मिली. वर्ष 2000 में साक्षी को ये सीरियल मिला. इसमें उनका लीड भूमिका था. उन्होंने शो में पार्वती का भूमिका निभाया. ये सीरियल सुपरहिट रहा. करीब 8 वर्ष तक चले इस शो ने साक्षी की भाग्य ही बदल दी. इस सीरियल के बाद वह टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं.
इस सीरियल के बाद वह नजर आईं ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल में. वर्ष 2011 में वह इससे जुड़ी. उनके अपोजिट थे राम कपूर (Ram Kapoor). दोनों की जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया. साक्षी का ये सीरियल भी हिट रहा. टीवी के बाद साक्षी ने बॉलीवुड में भी अपनी भाग्य आजमाई. आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल में उन्होंने आमिर की पत्नी का भूमिका निभाया. फिल्म में भी उनकी अभिनय को खूब सराहा गया. हालांकि उनका भूमिका छोटा था लेकिन जितनी देर के लिए भी वह स्क्रीन पर रहीं, उनसे नजर हटाना मुश्किल ना संभव था.
प्रोफेशनल लाइफ के अतिरिक्त साक्षी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 48 वर्ष को हो चुकीं साक्षी ने अभी तक विवाह नहीं की है. हालांकि वह एक बेटी की मां है. दरअसल, वर्ष 2018 में उन्होंने एक प्यारी से बच्ची को गोद लिया. जिसका नाम दित्या तंवर है. जब साक्षी ने दित्या को गोद लिया था तब वह महज नौ महीने की थीं.




