69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप का एसआरएमएस इंजी0 कालेज में आज से शुभारम्भ

बरेली: श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी में 69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप 2022 का आज से शुभारम्भ हो गया ।चैंपियनशिप के संयोजक डा. सोवन मोहन्ती ने बताया कि 69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप 2022 में प्रदेश के 25 जिलों के करीब सवा तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । महिला, पुरुष, बालक और बालिकाएं इस चैंपियनशिप की 12 स्पर्धाओं में शामिल होंगे।

मैन्स एवं वूमैन्स, यूथ वायज एवं यूथ गर्ल्स ,जूनियर बायज एवं जूनियर गर्ल्स, सब जूनियर बायज एवं सब जूनियर गर्ल्स , कैडिटबायज एवं कैडिट गर्ल्स,
होप्स बायज एवं गर्ल्स । यह प्रतियोगिता सभी वर्गो में एकल कार्यक्रम में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 अक्टूबर 2022 को सम्पन्न होगा। सभी कैटेगिरी के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 50 हजार रुपये, यू.पी.टी.टी. ऐसोशियेशन की ओर से तीस हजार रुपये, स्टेग इन्टरनेशनल मेरठ की ओर से 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। निहाल सिंह मैमोरियल की ओर से (उभरते खिलाड़ी) रुपये पांच हजार रुपये एवं विवेक प्रसाद मैमोरियल की ओर से (उभरते खिलाड़ी) को पांच हजार रुपये की नगद धनराशि से सम्मानित किया जायेगा।

श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के टी.टी. के सभी रैंकिग खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता के साथ रहने और खाने की भी पूरी सुविधायें दी जा रहीं हैं।टूर्नामेंट के दौरान 550 मैच खेले जाएंगे। इसमें इंटरनेशनल रेफरी अमित सिंह इस चैम्पियनशिप के चीफ रेफरी होंगे। जबकि डिप्टी रेफरी आकाश यादव (इंटरनेशनल रेफरी) होंगे। चैंपियनशिप में अवनी त्रिपाठी, दिव्यांश श्रीवास्तव, सार्थ मिश्रा जैसे आल इंडिया रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper