69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 28 अक्टूबर से एसआरएमएस इंजी0 कालेज बरेली में

 

 

 

बरेली, 23 अक्टूबर । श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी में 28 अक्टूबर से 69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप 2022 आरंभ हो रही है। यूपी टेबिल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशानुसार और डिस्ट्रिक टेबिल टेनिस के तत्वाधान में श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट स्वतंत्रता सेनानी श्रीराममूर्ति जी की स्मृति में यह आठवीं चैंपियनशिप आयोजित करवा रहा है। यह जानकारी एस आर एम एस ग्रुप के निदेशक श्री आदित्य मूर्ति ने लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष वार्ता में दी ।उन्होंने बताया कि एसआरएमएस में वर्ष 2012 से यह चैंपियनशिप लगातार आयोजित की जा रही है। कोविड महामारी के दौरान वर्ष 2020, 2021 और वर्ष 2018 में इसका आयोजन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से ही एसआरएमएस ट्रस्ट युवाओं के समग्र विकास, आलराउंड डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है। इसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही खेलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। खेलों के जरिये युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित करता आ रह है। जिसके तहत इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताएं तो प्रति वर्ष आयोजित की ही जाती हैं। इसके साथ ही फुटबाल चैंपियनशिप, हैंडबाल चैंपियनशिप का भी आयोजन होता है। खेलों की कई स्पर्धाओं को शामिल कर ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए आमोद का आयोजन होता है। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज और मेडिकल कालेज में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त स्टेडियम हैं। स्तरीय और निर्धारित मानकों पर खरा उतरने की वजह से ही पिछले वर्ष ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग स्थित स्टेडियम में महिलाओं की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

चैंपियनशिप के संयोजक डा. सोवन मोहन्ती ने कहा कि 69वीं यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप 2022 का उदघाटन 28 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे होगा। इसमें प्रदेश के 25 जिलों के करीब सवा तीन सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। महिला, पुरुष, बालक और बालिकाएं इस चैंपियनशिप की 12 स्पर्धाओं में शामिल होंगे।
1. मैन्स एवं वूमैन्स
2. यूथ वायज एवं यूथ गर्ल्स
3. जूनियर बायज एवंजूनियर गर्ल्स
4. सब जूनियर बायज एवं सब जूनियर गर्ल्स
5. कैडिटबायज एवं कैडिट गर्ल्स
6. होप्स बायज एवं गर्ल्स
यह प्रतियोगिता सभी वर्गो में एकल कार्यक्रम में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 अक्टूबर 2022 को अपराहन 01.30 बजे सम्पन्न होगा।
डा.प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि इस टूर्नामेन्ट में सभी कैटागिरी के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों कोब सम्मानित करने के लिए श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 50 हजार रुपये, यू.पी.टी.टी. ऐसोशियेशन की ओर से तीस हजार रुपये, स्टेग इन्टरनेशनल मेरठ की ओर से 20 हजार रुपये प्रदान की गई है। निहाल सिंह मैमोरियल की ओर से (उभरते खिलाड़ी) रूपये पांच हजार रुपये एवं विवेक प्रसाद मैमोरियल की ओर से (उभरते खिलाड़ी) को पांच हजार रुपये की नगद धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के टी.टी. के सभी रैंकिग खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता के साथ रहने और खाने की भी पूरी सुविधायें दी जायेगी।
टेबिल टेनिस एसोसिएशन के सचिव डा.दीपेंद्र कमथान ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान 550 मैच खेले जाएंगे। इसमें इंटरनेशनल रेफरी अमित सिंह इस चैम्पियनशिप के चीफ रेफरी होंगे। जबकि डिप्टी रेफरी आकाश यादव (इंटरनेशनल रेफरी) होंगे। इसके साथ ही 16 टेबल रेफरी भी होगे जो कि इस टूर्नामेन्ट के निर्णय में अपना योगदान देंगे। टूर्नामेन्ट मे स्टेग 3 स्टार प्रिमियम बाल एवं स्टेग 100 डी.एक्स. टी.टी. टेबिल का प्रयोग किया जायेगा जोक्ष चैंपियनशिप में अवनी त्रिपाठी, दिव्यांश श्रीवास्तव, सार्थ मिश्रा जैसे आल इंडिया रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी शामिल होने आ रहे हैं। इस अवसर पर एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज के स्पोर्ट्स आफिसर नितिन सक्सेना भी मौजूद रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper