75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र । आज जनपद की एसओजी,सर्विलांस, आबकारी विभाग व थाना ओबरा पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को उनकी ट्रक सहित जिससे हिमांचल प्रदेश से कोलकाता ले जाई जा रही 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब फर्जी दस्तावेज के साथ झारखंड के रास्ते से ले जाना था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को ट्रक सहित ओबरा रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ा जहां ट्रक की तलाशी में 1550 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मामले को विस्तार से बताया कि 28 जून को सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर झारखण्ड के रास्ते कोलकता जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे क्रासिंग ओबरा के पास घेरेबंदी कर फर्जी दस्तावेज के साथ एक कंटेनर ट्रक में भरी 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद किया साथ ही दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों अंगरेज सिंह पुत्र देव सिंह निवासी साहक-गण्डिया खेड़ी, पटियाला (पंजाब) और रजोल कुमार पुत्र श्रीराम कुमार निवासी लालपुर-बिहार, उन्नाव (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अभियुक्त साहिब सिंह पुत्र अज्ञात निवासी डेराबस्सी-सास नगर, मोहाली (पंजाब) अभी वांक्षित है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर गाड़ी बदेसरा स्प्रिंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है लेकिन गाड़ी साहिब सिंह चलवाते है तथा वे ही यह शराब कंटेनर ट्रक में लोड करवाकर सिरमौर हिमांचल प्रदेश से कोलकत्ता भिजवा रहे थे। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब की कीमत 75 लाख रुपये आंकी गयी है।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह थाना ओबरा, निरीक्षक राजेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल,. निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी, आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह, आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार, निरीक्षक अपराध राजेश प्रसाद यादव थाना ओबरा, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा, सर्विलान्स सेल,सहित सम्बन्धित पुलिस टीम रही।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper